Fri. Jul 4th, 2025

नई दिल्ली :गोदी मीडिया ने तब्लीगी जमात को लेकर जो किया वह किसी से ढंका छुपा नहीं अब यही गोदी मीडिया जमात मामले को लेकर बंगाल पहुंच गई लेकिन पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तबलीगी जमात से जुड़े केस के बारे में जैसे ही यह आग लगाने वाली मीडिया ने पूछा वह नाराज़ हो गईं.

https://youtu.be/n1uxnU-bDzM

जब ममता बनर्जी से तबलीगी जमात से जुड़े केस या उनसे जुड़े लोगों की मौजूदगी को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने पलटकर जवाब दिया कि उनसे सांप्रदायिक सवाल ना पूछें, ये बंगाल है और ये एक सेक्युलर राज्य है.

https://youtu.be/n6R26Eowsh0

लेकिन आजतक ने इस खबर को हिन्दू बनाम मुस्लिम कर ही दिया उसने लिखा राजधानी दिल्ली के निज़ामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात के मरकज मामले के बाद देश में कोरोना वायरस के केस में अचानक उछाल आया. दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश समेत अन्य कई राज्यों में इससे जुड़े केस सामने आए हैं.

https://youtu.be/OFa4TXy-Jnk

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *