कोच्चि : इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार केरल वन विभाग के मंत्री “के राजू” (state forest minister K Raju)ने शुक्रवार 5 जून को कहा कि पलक्कड़ में गर्भवती हथनी की हत्या (pregnant elephant’s death in Kerala) के आरोप में M.Wilson नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, इस बात की पुष्टि पलक्कड़ (Palakkad ) के एसपी ने भी की है। गर्भवती हथनी की मृत्यु से देश के में बहुत रोष है जिसकी वजह से ट्विटर पर कई ट्रेंड भी चलाए गए। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इस हत्या को एक विशेष समुदाय से जोड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं ।”पलक्कड़” में हथिनी की हत्या पर लोग मुस्लिम बहुल इलाका “मलप्पुरम” का नाम लेकर अफवाह फैला रहे हैं ।
अब इसी क्रम में हमेशा हर मुद्दे को हिन्दू- मुस्लमान का रंग देने वाले और गोदी मीडिया के सरगना बनने के लिए लालायित पत्रकार दीपक चौरसिया (deepak chaurasia) ने भी इस घटनाक्रम को विशेष समुदाय से जोड़ने की कोशिश की उन्होंने ट्विटर पर लिखा” केरल में गर्भवती हथनी की हत्या मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ,अमजद अली और तमीम शाख की गिरफ्तारी हुई है इन पर कड़ी करवाई होनी चाहिए . जैसे ही इसका सच लोगों के सामने आया लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया जिसके बाद ट्वीट डिलीट कर भाग खड़े हुए।