नई दिल्ली: JNU में बढ़े फीस को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे थे उनके प्रदर्शन को कवर करने गए कई चैनलों के रिपोर्टरों को कैंपस से बाहर निकालने के लिए छात्रों नारेबाज़ी करने लगे। जेएनयू कैंपस में छात्रों और मीडिया कर्मियों के बीच तीखी बहस हो गई. उसके अगले दिन भी छात्रसंघ की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बहस हुई. वो किसी तरह शांत हुई तो कॉन्फ्रेंस शुरू होने के बाद फिर से बहस छिड़ गई. एकतरफा रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मीडिया के खिलाफ खुलकर अपना गुस्सा जाहिर किया. छात्रों ने खासकर दो चैनलों को आड़े हाथों लिया और मीडिया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उसके बाद सोशल मीडिया पर पत्रकारों ने छात्रों को मीडिया के सामने सही से पेश नहीं होने का आरोप लगा दिया। गोदी मीडिया के पत्रकारों का जवाब देने के लिए आगे आए पत्रकार विनोद कापड़ी। उन्होंने कहा कि तुम खुलेआम बेईमानी कर रहे हो और छात्रों से उम्मीद करते हो कि वह तुम्हारे सामने अच्छे से पेश आए। वहीं उन्होंने मीडिया को अपने गिरेबान में झांकने तक कि नसीहत दे डाली।
जो लोग 25-30 साल से journalism में हैं ओर अपने काम के साथ खुलेआम बेईमानी कर रहे हैं,ऐसे लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 18-24 साल के बच्चे जिनके सपनों को अभी पंख लगे हैं,जो एक बेहतर दुनिया देखना चाहते हैं-वो इन बेईमानों से अच्छे से पेश आएँ।अपने गिरेबान में झांको मीडिया। #JNUProtests
— Vinod Kapri (@vinodkapri) November 20, 2019
पत्रकार विनोद कापड़ी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” जो लोग 25-30 साल से journalism में हैं ओर अपने काम के साथ खुलेआम बेईमानी कर रहे हैं,ऐसे लोग उम्मीद कर रहे हैं कि 18-24 साल के बच्चे जिनके सपनों को अभी पंख लगे हैं,जो एक बेहतर दुनिया देखना चाहते हैं-वो इन बेईमानों से अच्छे से पेश आएँ।अपने गिरेबान में झांको मीडिया। #JNUProtests”