नई दिल्ली : देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले के बीच दिल्ली के मरकज में फंसे हजारों जमातियों का मामला सामने आने के बाद लगातार तब्लीगी जमात और जमातियों की खबरें आ रही हैं। मुख्य धारा की मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक पर क्वारंटीन में भर्ती किए गए देशी-विदेशी जमातियों को लेकर तरह-तरह की खबरें चलाने और प्रकाशित करने का सिलसिला जारी है।
इसी पर वरिष्ठ पत्रकार ने तमाम गोदी मीडिया को आईना देखते हुए अपने प्रोग्राम बेबाक में कहा की इन सब से यह मालूम होता है कि गोदी मीडिया फिर से देश में दंगे फैलाना चाहती है उन्हों ने अपने प्रोग्राम का नाम दिया है क्या है ‘गोदी मीडिया’ का मास्टर प्लान? आप भी सुनें पूरी सच्चाई समझ आ जायेगी?
बता दें कि एक खबर सहारनपुर से आई थी कि वहां पर क्वारंटीन में रखे गए जमाती स्टाफ वर्स से बदतमीजी कर रहे हैं और खाने में बिरयानी की मांग कर रहे हैं। इन खबरों में कहा गया था कि नॉनवेज नहीं मिलने पर जमातियों ने खाना फेंक दिया। इसके अलावा जमातियों पर खुले में शौच करने का भी आरोप लगाया गया था।
https://youtu.be/n6R26Eowsh0
बाद में इन आरोपों की जांच जिला प्रशासन की ओर से थाना रामपुर मनिहारान के थानाध्यक्ष को सौंपी गई। इस जांच में पुलिस ने पाया कि जमातियों के खिलाफ जिस तरह की खबरें आ रहीं हैं। वह सरासर झूठ है। जांच के बाद पुलिस ने इन खबरों का खंडन करते हुए बाकायदा सोशल मीडिया पर खबर बनाम सच के नाम से एक प्रेस रीलीज जारी किया। इस में जमातियों के खिलाफ चलाई गई खबरों को झूठ बताने के साथ ही पुलिस ने पत्रकारों, मीडिया और सोशल मीडिया यूजर्स को ऐसी अफवाहें फैलाने से बचने की अपील की है।
https://youtu.be/OFa4TXy-Jnk