Thu. Sep 19th, 2024

नई दिल्ली : कोरोना वायरस का खतरा भारत मे लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1000 के पार जा चुकी है वहीं मरने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है इनसब के बीच निज़ामुद्दीन मरकज़ को मीडिया ने कोरोना का अखाड़ा बना दिया है। लॉक डाउन से पहले मरकज़ में एक धार्मिक आयोजन होता है जिसमें हजारों लोग मौजूद होते है प्रोग्राम खत्म होने के बाद काफ़ी लोग चले जाते है कुछ लोग रुक जाते है इसी बीच जनता कर्फ्यू और फिर लॉकडाउन का ऐलान हो जाता है जिसकी वजह से वह लोग बाहर नहीं निकल पाते है। मरकज़ के ज़िम्मेदार अधिकारियों को पत्र लिखते है की हमारे यहाँ लोग फँसे हुए है उनको अपने अपने घर पहुंचाइये लेकिन अधिकारी इसपर ध्यान नहीं देते है। अचानक से यह मामला मीडिया तक पहुँचता है और फिर मीडिया अपने पुराने रंग में रंग जाती है और इसे कोरोना जिहाद तक बता देती है।

कोरोना वायरस जैसी बीमारी पर मीडिया के इस रवय्ये से नाराज़ लोगों ने ट्विटर पर #मीडिया_वायरस ट्रेंड करा दिया। पिछले कई घंटों से यह टॉप ट्रेंड में बना हुआ है लाखों ट्वीट्स आ चुके है। इस ट्रेंड को शुरू अशरफ हुसैन ने किया जो सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान रखते है। उन्होंने इस हैशटैग को शुरू करते हुए लिखा ” पता नहीं मेरे कहने पर ट्रेंड होता है कि नहीं, फिर भी मरकज़ मामले में मीडिया ने जिस तरह हिन्दू मुस्लिम का ज़हर घोला है उसको देखते हुए ये लग रहा है कि मीडिया वायरस कोरोना से कम घातक नहीं है, इस लिए अभी ट्विटर पर #मीडिया_वायरस ट्रेंड होना चाहिए, क्या कहते हैं आप सब…🤔

https://twitter.com/AshrafFem/status/1244919814553866240?s=19

इसी हैशटैग पर पत्रकार प्रशांत कनौजिया ने भी शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह की फ़ोटो ट्वीट करते हुए लिखा ” #मीडिया_वायरस को यह नहीं दिखता ?

युवा शायर शारूख सिद्दीकी ने भी इस हैशटैग पर ट्वीट करते हुए लिखा ” कई दिन से अंताक्षरी खेल रहे पत्तलकारो को बस एक मौक़े की तलाश थी, जैसे ही #NizamuddinMarkaz का नाम आया सब एक साथ टूट पड़े। लाखों लोग सड़क पर आ गए तब अंताक्षरी खेली जा रही थी और आज इस मुद्दे को #कोरोना_जिहाद साबित करने की पूरी कोशिश जारी है। बेशर्म #मीडिया_वायरस

सविता आंनद ने लिखा ” कल तक आपके कुछ साथी टीवी चैनल पर अंताक्षरी खेल रहे थे…अब खाली नहीं बैठना पड़ेगा…आज से #Corona भी हिन्दू मुस्लिम हो जाएगा…
#मीडिया_वायरस

https://twitter.com/savita_aap/status/1244974388484558848?s=19

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *