Sun. Aug 3rd, 2025

नई दिल्ली: दिल्ली दंगों के बीच घिरा हुआ है पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चुप्पी साधे ट्विटर-ट्विटर खेल रहे है।राज घाट पहुँच कर चमत्कार का इंतज़ार कर रहे हैं केजरीवाल के इस रवैये पर जन अधिकार पार्टी के अधियक्ष पप्पू यादव ने बड़ा हमला बोला है उन्होंने ट्वीट कर लिखा अरविंद केजरीवाल जी आप दिल्ली में प्रचंड बहुमत से सीएम बने हैं। पुलिस की ताकत नहीं, लेकिन जनमत तो है। आप घर से तो निकलिए, दो घंटे में शांति स्थापित हो जाएगी। अगर आप से नहीं होता है तो बस एक दिन के लिए CM का मुझे प्रतिनिधि बनाएं, कपिल मिश्रा,प्रवेश वर्मा,शाहरुख सबको ठीक कर दूंगा।

 

उन्होंने एक दूसरे ट्वीट में कहा इस सबके बाद भी आप खुश हैं अरविंद केजरीवाल जी।सच में आप बड़े वाले वो हैं, आप ही के क्लास का स्टूडेंट है न दरिंदा कपिल मिश्रा।आप ने ही तो उसे सिखाया है कुर्सी के लिए कुछ भी करना।आपके यहां नफरत फैलाना सीखा।अब जलाने,मारने लगा है।क्योंकि नए क्लास में उसे सिर्फ यही तो पढ़ाया जाता है।

उन्होंने आगे लिखा कपिल और कफील में अंतर करने वाली सरकार देश की असली दुश्मनकपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दे,दंगा फैला,लोगों को मरवाया,सब जलवाया,वह आज़ाद घूम रहा है।डॉ कफील ने सद्भाव की बात किया,नफरत को मिटाने के लिए बोला तो NSA लगा जेल में डाल दियावारिस,गिरिराज,प्रवेश वर्मा,अनुराग आज़ाद घूम रहे!

बता दें की दिल्ली के जाफराबाद में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के बीच रविवार को शुरू हुआ हंगामा सोमवार और मंगल को और हिंसक हो गया. नागरिकता कानून के विरोधियों और समर्थकों के बीच हिंसक झड़पें हुईं जिसमें एक पुलिस कॉन्सटेबल समेत ११ लोगों की मौत हो गई.

भजनपुरा के पास चांदबाग में रतनलाल नाम के हेड कॉन्सटेबल की मौत हो गई है. वहीं, मोहम्मद फुकरान की भी गोली लगने से जान चली गई.यह सारा दंगा कपिल मिश्रा के बयान से शुरू हुआ उसने ने पुलिस के सामने भड़काऊ बयान दिया था। उन्होंने कहा था हम ट्रंप (अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) के यहां रहने तक इंतजार करेंगे। अगर रास्ता साफ नहीं किया जाता है तो फिर आम आपकी (पुलिस) भी नहीं सुनेंगे। हम आपसे (पुलिस) यह अपील करते हैं कि ट्रंप के जाने तक जाफराबाद और चांदबाग को खाली करा दें। अगर नहीं तो हमें गलियों में उतरना पड़ेगा।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *