Tue. Aug 5th, 2025

नई दिल्ली : JNU और कन्हैया कुमार एक बार फिर चर्चाओं में आ गया है क्योंकि पिछले 5 सालों से जिस नारे का ज़िक्र चल रहा था उस नारे पर केजरीवाल सरकार ने मुहर लगा दी है। दरअसल दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में लगे कथित देश विरोधी नारों के मामले में स्पेशल सेल को मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी दे दी गई है. दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने ये मंजूरी दी है. जिसके बाद अब जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का केस चलाया जाएगा.

https://youtu.be/Wik8qe3shzk

इस मामले में स्पेशल सेल को मुकदमा चलाए जाने को लेकर मंजूरी देने की फाइल काफी वक्त से लटकी हुई थी. हालांकि अब दिल्ली सरकार की मंजूरी के बाद कन्हैया कुमार पर राजद्रोह की धाराओं में मुकदमा चलाया जाएगा. इस मामले में दिल्ली सरकार ने उमर खालिद, अनिर्बान, आकिब हुसैन, मुजीब, उमर गुल, बशरत अली और खालिद बसीर पर भी राजद्रोह का मुकदमा चलाए जाने की मंजूरी दी है.

केजरीवाल के कन्हैया कुमार पर देशद्रोह का केस चलाने का आदेश देने के बाद अनुराग कश्यप भड़क गए उन्होंने केजरीवाल से पूछा कितने में बिके” अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए कहा ” महाशय केजरीवाल, आपको क्या कहे, स्पाइनलेस तो कॉम्प्लिमेंट है आप तो हो ही नहीं, कितने में बिके ?

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *