नई दिल्ली :- यह जो तस्वीर आप देख रहे है जहाँ सड़कों पर कीचड़ और कूड़े फैले हुए दिख रहे हैं यह बटला हाउस की मेन सड़क है। जिससे हो कर लोग हर दिन गुजरते हैं पर अब ऐसा लगता है यह सब देख यहाँ के रहने वाले लोग इसके आदि हो चुके हैं।
2014 में केंद्र की सत्ता में आई मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के प्रचार और प्रसार में लाखों करोड़ रुपये फुंक चुकी है पर ज़मीनी हालात सबके सामने है। केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली को स्वच्छ भारत में सब से साफ शहर घोषित करने की तैयारी कर रही है इसके लिए दिल्ली के कई इलाकों में काम भी चल रहा है जिसके तहत सरकार की तरफ से दिशा निर्देश है कि सड़कों पर मिट्टी का कोई परत नहीं हो कूड़े का नामोनिशान नहीं हो पर उसी दिल्ली के एक बड़े इलाके में इस दिशा निर्देश का कोई असर होता नहीं दिख रहा है।
बटला हाउस ओखला विधानसभा में आता है और इसका प्रतिनिधित्व विधानसभा में आम आदमी पार्टी करती हैं और पार्षद कांग्रेस के हैं ऐसे में टकराव की स्तिथि बनी रहती हैं।
आम आदमी पार्टी लगातार यह कहती हैं कि सफाई की ज़िम्मेदारी MCD की है और यह सच्चाई भी है। पर सवाल है कि दिल्ली की जनता ने अगर AAP को दिल्ली की सत्ता पर बैठाया है तो सवाल तो उन्हीं से पूछेगी। ओखला की जनता यह भी कहती है कि अगर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार या उनके विधायक ओखला की सफाई चाहते तो पार्षद के साथ मिलकर ओखला के उन्नति के लिए सोचते।
पर पार्षद हो या विधायक दोनों बस अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हुए है।