नई दिल्ली : काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। काला हिरण मामले में पांच साल की सजा के विरोध में सजा माफी को लेकर आज कोर्ट में पेशी हुई. लेकिन यहां मामला सलमान के पक्ष में न होकर उनके लिए परेशानी में जाता ही नजर आया. क्योंकि कोर्ट में लगातार सलमान की गैरहारिजी के चलते जज ने नाराजगी जताई है.
जज ने कहा सलमान कोर्ट में पेश हों, अगर अगली पेशी में सलमान खान कोर्ट में हाज़िर नहीं हुए तो जमानत खारिज की जाएगी. क्योंकि पिछली पेशी में भी सलमान खान के वकील से उनको पेश करने की बात कही गई थी. इसलिए डीजे ग्रामीण चंद्रकुमार सोनगरा ने गहरी नाराजगी जताते हुए फटकार लगाई है. सलमान के अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत ने हाजरी माफी पेश कर दी है.
बता दें कि पांच अप्रैल 2018 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जोधपुर जिला के पीठासीन अधिकारी देवकुमार खत्री ने करीब दो दशक पुराने काला हिरण शिकार प्रकरण में फिल्म अभिनेता सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. इसके साथ ही दस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था.