Tue. Sep 17th, 2024

नई दिल्ली : हर प्रदेश में एक ऐसा नेता होता है जो अपने भड़काऊ बयान के लिए जाना जाता है। बिहार में गिरिराज सिंह की जगह कोई नहीं ले सकता है तो दिल्ली में इस जगह पर कब्ज़ा भजपा नेता कपिल मिश्रा का है। अपने भड़काऊ बयानों के लिए मशहूर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर मुसलमानों के खिलाफ ज़हर उगला है। उन्होंने मुसलमानों को बढ़ते प्रदूषण के लिए ज़िम्मेदार ठहराते हुए उनकी आबादी कम करने की मांग की है।
दरअसल, दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने दिवाली के मौके पर पटाखों पर पाबंदी लगाई है। कोर्ट की इसी पाबंदी से नाख़ुश बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया पर मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ टिप्पणी कर डाली।

उन्होंने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की। जिसमें मुस्लिम पुरुष और महिलाओं के साथ कई बच्चे नज़र आ रहे हैं। इसी तस्वीर को लेकर उन्होंने मुसलमानों को बढ़ती आबादी के लिए ज़िम्मेदार ठहरा दिया और अपील की कि अगर प्रदूषण को कम करना है तो दिवाली के पटाखे नहीं बल्कि तस्वीर में नज़र आने वाले पटाखों को कम किया जाए।

कपिल मिश्रा की इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया में काफी हंगामा मच गया लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लिया। इस ट्वीट के लिए भाजपा नेता कपिल मिश्रा पर कई FIR दर्ज़ किया जा चुका है। पहला FIR एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने दर्ज़ कराया था और अब उसके बाद आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व पत्रकार महमूद अहमद ने ओखला के जामिया नगर थाने में कपिल मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज़ करा दिया है। FIR दर्ज़ कराने के बाद महमूद ने कहा कि हम इसकी गिरफ्तारी की माँग करते है क्योंकि ऐसे शख्स को समाज में रहने का कोई हक नहीं है।

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *