नई दिल्ली: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने वाई प्लस सुरक्षा प्रदान की है. इस सुरक्षा के तहत कपिल मिश्रा को 24 घंटे दिल्ली पुलिस का एक सिपाही बतौर निजी सुरक्षा अधिकारी के तौर पर मिला है. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के मुताबिक कपिल मिश्रा को यह सुरक्षा उन्हें मिली धमकी के आधार पर दी गई है.
https://youtu.be/juX8_TrMUlQ
साथ ही यह सुरक्षा पुराने पुलिस कमिश्नर के कार्यकाल में ही दे दी गई थी. दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक कपिल मिश्रा को मिली धमकी और उनके द्वारा दिल्ली पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर उनका थ्रेट परसेप्शन किया गया था.
दंगाइयों को मिला दंगा करवाने का इनाम … वाह शाह वाह !!!#Delhi https://t.co/St6FiOCRWw
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) March 3, 2020
कपिल मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा दिए गए सुरक्षा पर कांग्रेस की नेता अलका लांबा भड़क गई उन्होंने साफ तौर से कहा कि दंगाइयों को मिला दंगा कराने का इनाम। अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा ” दंगाइयों को मिला दंगा करवाने का इनाम … वाह शाह वाह !!!