नई दिल्ली : कपिल मिश्रा हमेशा अपने बयानों को लेकर
चर्चाओं में रहते है। चाहे वह आम आदमी पार्टी का हिस्सा रहे हो या फिर भारतीय जनता पार्टी का। इन सब के बीच सोशल मीडिया पर कपिल मिश्रा का एक वीडियों वायरल हो रहा है जिसमें JNU में लगे देशविरोधी नारों के बारे में जब कपिल मिश्रा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा दिल्ली में देश के खिलाफ नारा लग जाता है और कोई गिरफ्तार तक नहीं होता और प्रधानमंत्री व गृह मंत्री झक मार रहे है। वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री का इस्तीफा माँगते हुए कहा था कि तुम लोग कायर हो और नकारा हो। वहीं उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि BJP इस देश के साथ गद्दारी कर रही है। अब सवाल यह उठ रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और BJP के लिए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने वाले कपिल मिश्रा को भाजपा ने अपने परिवार का हिस्सा क्यों बनाया?
राजनाथ सिंह , मोदीजी झक मार रहे हैं । सुनिये @KapilMishra_IND की भाषा। यहाँ JNU के साथ हैं । कहते हैं सरकार युवाओं को बदनाम कर रही है। गुस्सा देखो बेहोशी लाल में। आज ये JNU को गाली देता है। @BJP4India @JPNadda से फिर सवाल इस थाली के बैंगन को बर्दाश्त क्यों कर रहे हो? सुनो भक्तों https://t.co/pcXrWCzJbt
— Abhisar Sharma (@abhisar_sharma) June 9, 2020
इन दिनों एक बार फिर कपिल मिश्रा चर्चाओं का हिस्सा बने हुए हैं क्योंकि दिल्ली में हुए दंगों के लिए उनके बयानों को ज़िम्मेदार माना जा रहा है। भले ही दिल्ली पुलिस ने कपिल मिश्रा का नाम चार्जशीट में शामिल ना किया हो लेकिन देश का एक बड़ा वर्ग कपिल मिश्रा को दंगा भड़काने का आरोपी मानती है यही नहीं फेसबुक के मालिक ने दुनिया के सामने कपिल मिश्रा का नाम तो नहीं लिया लेकिन भाजपा नेता के बयान को दिल्ली दंगों का जिम्मेदार बताया।