नई दिल्ली : कुछ ही महीनों में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरफ जाएगा ऐसे में चुनाव से पहले ही आम आदमी पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। आम आदमी पार्टी के नेता लोगों से मिल रहे है और आने वाले चुनाव के लिए दूसरे पार्टी के लोगो को AAP का दामन थमा रहे है। इसी क्रम में आज ओखला विधानसभा में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कौसर इमाम सिद्दीकी और उनके दर्जनों साथियों को माला पहना कर आम आदमी पार्टी का दामन थमाया।
इस असवर पर सभा को संबोधित करते हुए आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा इस बार के विधानसभा चुनाव में दिल्ली की जनता एक बार फिर इतिहास रचने जा रही है और केंद्र की सत्ता में बैठे कर हसीन सपने दिखाने वालों पर दिल्ली जनता झाड़ू चलाएगी।
loading...