पटना : कोरोना वैश्विक महामारी के वज़ह देश भर में चल रहे सम्पूर्ण लॉकडाउन के वजह से दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक स्थिति बद से बदत्तर है और अब इस्लामिक कैलेंडर का पवित्र महीना रमज़ान चल रहा है ऐसे में पुर्वी चम्पारण के केसरिया प्रखण्ड के गोंछि गांव में स्थित एहतेमाम-ए-रमज़ान कमिटि ने 120 दिहाड़ी मजदूर रोजेदारों के इफ्तार का खर्च पूरे रमज़ान तक के लिए उठाया है लॉक डाउन की वजह से मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है ऐसे मजदूर रोजदारों को इफ़्तार का इंतजाम करने में बहुत परेशानियों का सामना करना पर रहा है।
दिहाड़ी मजदूर रोजेदारों के इफ्तार का खर्च उठा रहे कमिटि के अध्यक्ष शाहनियाज हासमी के नेतृत्व में कमीटि के तरफ से 120 गरीब रोजेदारों को रोजाना इफ्तार कराया जाता है। वहीं इस कमिटी में कोषाध्यक्ष फैसल सिद्दीकी,सचिव आसिफ कमाल की अहम भूमिका है।इस संदर्भ में समाजसेवी एवं कमिटि के अध्यक्ष शाहनियाज हाशमी ने कहा कि इस तरह कमिटियां बना कर गरिबों की मदद करना इबादत का दूसरा रुप है, वहीं कमिटि के जरिये किया जा रहे इस नेक कार्य की खूब सरहाना हो रही है