Thu. Sep 19th, 2024

नई दिल्ली :  एक्टिविस्ट अली सोहराब सोशल मीडिया की दुनिया में काकावाणी के नाम से अपनी एक अलग पहचान रखते है। सोशल मीडिया पर एक जाने माने चेहरे के रूप में देखे जाते हैं ऐसे में उनके छवि को धूमिल करने की कोशिश अक्सर होती रही है। लेकिन इस बार अली सोहराब को बदनाम करने की साज़िश का हिस्सा एक निजी पोर्टल भी है।  दरअसल अली सोहराब के नाम से चल रहे फेक फसेबूक एकाउंट से कुछ फेक चीज़े पोस्ट की जाती है लिखा होता है ” वैष्णो मंदिर में दर्शन करने गए 145 श्रध्धालु कोरोना पोजिटिव पाए गए है” उसी फेक एकाउंट के इस पोस्ट के आधार पर ऑप इंडिया नामी एक पोर्टल खबर भी बना देता है।

 

जैसे ही अली सोहराब को इस खबर की जानकारी मिलती है वह कुछ ही मिनट के अंतराल पर 3 ट्वीट्स दागते हुए ऑप इंडिया को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर देते है। उन्होंने ऑप इंडिया पर उनके नाम का फेक पेज बनाने का भी आरोप लगा दिया। अली सोहराब ने ट्वीट करते हुए लिखा” संघीऑप इंडिया मेरे नाम से एक Fake Page  बनाता है फिर उस पर झूठी खबरें पब्लिश करता है
फिर उस झूठी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर @VedankSingh से ट्वीट करवाता है और फिर न्यूज़ बना देता है…

https://youtu.be/OFa4TXy-Jnk

आपको बता दें कि अली सोहराब ने अपने ट्वीट्स में उस फेक एकाउंट के साथ अपने ऑरिजनल एकाउंट का लिंक भी दिया है। जिससे साफ ज़ाहिर होता है कि उनको बदनाम करने की साजिश के तहत यह सब किया गया।

https://youtu.be/EPK7yYscFQo

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *