नई दिल्ली:एक तरफ़ जहां पूर्वोत्तर राज्यों में नागरिकता संसोधन बिल (CAB) के खिलाफ़ ज़बरदस्त ग़ुस्सा है। इसके खिलाफ़ जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। आगज़नी हो रही है। वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्यसभा में दावा कर रहे हैं कि ये बिल देश के लिए अच्छा है, जिसका लोगों ने स्वागत किया है।
देशभर के मुसलमानों में इस बिल का विरोध है जगह जगह सड़को पर उतरकर मुसलमानों ने इस बिल का विरोध जताया है तो वहीं एक गैरतमंद मुस्लिम आईपीएस ऑफिसर ने बिल के विरोध में इस्तीफा दे दिया है।
मुंबई में अधिकारी, अब्दुर रहमान ने अपने पद से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया कि यह बिल नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन है और घटना के खिलाफ है।
उन्होंने कहा कि वह अपनी नौकरी छोड़ रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता और धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ था। रहमान के इस्तीफे से प्रशासन में खलबली मच गई है। बिल का देशभर में व्यापक विरोध हुआ। रहमान इस्तीफा देने वाले पहले अधिकारी हैं।