Sat. Oct 25th, 2025

नई दिल्‍ली: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ आज (गुरुवार) देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में लाल किला के पास धारा 144 (Section 144) लगा दी गई है. प्रदर्शन कर रहे दर्जनों लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वहीं बेंगलुरु में मशहूर इतिहासकर व लेखक रामचंद्र गुहा (Ramachandra Guha) को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लेखक रामचंद्र गुहा के गिरफ्तारी को लेकर  आदिवासियों की आवाज़ उठाने वाले हंसराज मीणा ने अब प्रधानमंत्री मोदी पर बड़ा हमला बोला है उन्होंने कहा कि इतिहासकार रामचंद्र गुहा जी को गिरफ्तार करके आपकी सरकार ने अपनी नामर्दगी पेश की है।

https://twitter.com/ihansraj/status/1207669483004989441?s=19

हंसराज मीणा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ” प्रिय @narendramodi जी, इतिहासकार रामचंद्र गुहा जी को गिरफ्तार करके आपकी सरकार ने अपनी नामर्दगी पेश की है। यह घटना बेहद शर्मनाक व असहनीय है।
नागरिकता संशोधन कानून हर हाल में वापिस लेना पड़ेगा। देश झुकाकर रहेगा वरना आर पार के लिए सत्ता से बेदखल होना पड़ेगा।
#IndiaAgainstCAA

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *