देश भर में आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर लोग इंदिरा गांधी और सरदार पटेल को याद कर रहे है। उर्दू दुनिया के मशहूर शायर डॉ. राहत इंदौरी ने ट्वीट करते हुए कहा कि फिर भी जो लोग बड़े हैं, वो बड़े रहते हैं।
#IndiraGandhi #SardarPatel #NationalUnityDay
फिर भी जो लोग बड़े हैं, वो बड़े रहते हैं…. pic.twitter.com/M96KAr7wef
— Dr. Rahat Indori – forever (@rahatindori) October 31, 2019
आज के दिन साल 1984 में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या कर दी गई थी. फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को इस दिन सुबह सवेरे उनके सिख बॉडी गार्ड्स ने मौत के घाट उतार दिया था