लखनऊ : रामपुर के सांसद आजम खान (Azam Khan), उनकी विधायक पत्नी तंजीन फातमा (Tanzeen Fatma) और बेटे अब्दुल्ला अब भी जिला जेल में बंद है। उनकी रिहाई के लिए समय समय पर मांगें उठती रही है। आज एक बार फिर आज़म खान और उनके परिवार की रिहाई के लिए
#ReleaseAzamsFamily का ट्विटर ट्रेंड शुरू किया गया जो देखते ही देखते टॉप ट्रेंड में पहुंच गया। लोगों ने खुल कर इस ट्रेंड में हिस्सा लिया और आज़म परिवार के रिहाई की माँग की।
सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले अशरफ हुसैन ने इस ट्रेंड कप शुरू किया। अशरफ ने लिखा ” दोस्तों मैं जरूरी ट्रेंड के लिए ही बोलता हूं,
फिलहाल आज़म खान के लिए लिखें,
क्योंकि दिक्कत अखिलेश यादव को नही,
दिक्कत मुलायम सिंह यादव को नही,
दिक्कत किसी सपा कार्यकर्ता को नही,
आज़म खान सपरिवार जेल में हैं,
कोई बोलने वाला नही…
इसलिए रात 8:00 बजे से #ReleaseAzamsFamily पर लिखें।
https://twitter.com/AshrafFem/status/1267458637804400640?s=19
सपा विधायक हाजी रफ़ीक अंसारी ने लिखा ” समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता नेता मा आज़म खान साहब के साथ है, बीजेपी सरकार को भी याद रखना चाहिए कि सरकारें आती जाती रहेंगी। खान साहब के परिवार को अपने राजनैतिक एजेंडे के तहद साज़िश रच जेल भेजना कहीं से भी ठीक नहीं है।
समाजवादी पार्टी का एक एक कार्यकर्ता नेता मा आज़म खान साहब के साथ है, बीजेपी सरकार को भी याद रखना चाहिए कि सरकारें आती जाती रहेंगी। खान साहब के परिवार को अपने राजनैतिक एजेंडे के तहद साज़िश रच जेल भेजना कहीं से भी ठीक नहीं है। #ReleaseAzamsFamily @yadavakhilesh @AbdullahAzamMLA
— Rafiq Ansari MLA 🇮🇳 (@Rafiqansarimla) June 1, 2020
बहुजनों की आवाज़ उठाने वाले कुश ने लिखा : आज़म खान साहब एक बड़े समाजवादी नेता है। विधायक,संसद,मंत्री एक लंबे समय तक रहें है. उनको सिर्फ भाजपा ने बदले की नीति के तहत फसाया हुआ है उनको पूरे परिवार सहित जेल में डालकर उनके स्वाभिमान को कुचला जा रहा है। सपा की खामोशी भाजपा का मनोबल बढ़ा रही है। #ReleaseAzamsFamily
आज़म खान साहब एक बड़े समाजवादी नेता है। विधायक,संसद,मंत्री एक लंबे समय तक रहें है. उनको सिर्फ भाजपा ने बदले की नीति के तहत फसाया हुआ है उनको पूरे परिवार सहित जेल में डालकर उनके स्वाभिमान को कुचला जा रहा है। सपा की खामोशी भाजपा का मनोबल बढ़ा रही है। #ReleaseAzamsFamily
— The Kush Voice (@Kush_voice) June 1, 2020
इसी हैशटैग में हिस्सा लेते हुए पत्रकार वसीम अकरम त्यागी ने लिखा ” एक इंसान की छवि खराब करने के लिए उस पर भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी के मुक़दमे दर्ज किए गए। हद तो तब हो गई जब आज़म ख़ान की स्वर्गवासी मां के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज किया गया। क्या इस देश के तथाकथित न्यायविद्यों को यह नहीं दिखता, क्या यह अन्याय नहीं है?
एक इंसान की छवि खराब करने के लिए उस पर भैंस चोरी, बकरी चोरी, किताब चोरी के मुक़दमे दर्ज किए गए। हद तो तब हो गई जब आज़म ख़ान की स्वर्गवासी मां के खिलाफ भी मुक़दमा दर्ज किया गया। क्या इस देश के तथाकथित न्यायविद्यों को यह नहीं दिखता, क्या यह अन्याय नहीं है?#ReleaseAzamsFamily
— Wasim Akram Tyagi (@WasimAkramTyagi) June 1, 2020
नूरुल इलाहाबादी ने लिखा ” आजम परिवार को अक्सर टारगेट किया जाता रहा है, जब से एसपी सरकार यूपी से गई है। तो क्या पूरी पार्टी का दोषी केवल एक ही बंदा है…?
क्या बाकी सब पार्टी में मलाई खाने के लिए हैं..?
#ReleaseAzamsFamily
https://twitter.com/ProfNoorul/status/1267473687445299206?s=19