नई दिल्ली:योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और समाज सुधारक ईवी रामास्वामी ‘पेरियार’ पर अशोभनीय टिप्पणी किए जाने के बाद से सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक उनका विरोध किया जा रहा है।
इसी क्रम में टीवी के दुनिया मे जिनका वाईस ओवर आपको उनकी आवाज़ का दीवाना बना देता है मतलब आज तक के पत्रकार नवीन कुमार ने बाबा राम देव पर कड़ा हमला बोला है कहा आटा सत्तू तेल मसाला साबुन शैंपू क्रीम काजल बेचने वाला एक मुनाफाखोर ढोंगी योगी के भेष में खुलेआम अम्बेडकर पेरियार को गालियां देता है। उन्हें जूते मारने के बात करता है और इस देश के 70 फीसद आदिवासी, दलित, पिछड़े, मुसलमान ख़ामोश रहते हैं। और कितनी सहिष्णुता चाहिए आपको?
https://twitter.com/navinjournalist/status/1196751663127597056?s=19
तो वहीं भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आज़ाद ने बाबा रामदेव के बयान पर आपत्ति जताते हुए उनपर ज़ोरदार हमला बोला है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि बाबा रामदेव को बाबा सहब और पेरियर साहब से बड़ी दिक्कत है। पेरियार साहब पाखंडवाद के खिलाफ़ थे, ये वैज्ञानिक युग है, यहां पाखंडवाद नहीं चलेगा।
ये देश बाबा साहब के संविधान से चलता है। इस देश में बाबा साहब के संविधान को सब मानते है अगर बाबा रामदेव को बाबा सहब से दिक्कत है तो वह देश छोड़कर चले जाएं।