नई दिल्ली : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी को फादर ऑफ इंडिया बताया है। जिसके बाद इसकी आलोचनाओं की बाढ़ सी आ गई है। कांग्रेस के नेता आचार्य प्रमोद ने मोदी पर जबरदस्त हमला बोला है। उन्होंने कहा कि चुनाव में चौकीदार थे और अमेरिका जा कर बाप बन गए।
चुनाव में “चौकीदार” थे, और “अमरीका” में जाकर “बाप” बन गये…………..130 करोड़ “हिंदुस्तानियों” को नये “पिताजी” मुबारक हों.
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) September 25, 2019
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा ” चुनाव में “चौकीदार” थे, और “अमरीका” में जाकर “बाप” बन गये…………..130 करोड़ “हिंदुस्तानियों” को नये “पिताजी” मुबारक हों.
https://youtu.be/4Jg_cPQM3Bg
दरअसल एक कार्यक्रम में बातचीत के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोदी के तारीफ में कसीदे पढ़े थे। ट्रम्प ने कहा था कि मैं भारत को काफी पहले से जानता हूँ वहाँ कलह और दूसरी समस्याएँ थी पर मोदी सबको साथ लेकर आये। जैसे कोई पिता सबको साथ लेकर आया हो।इसलिए हम मोदी को फादर ऑफ इंडिया कहेंगे।