Thu. Nov 21st, 2024

नई दिल्ली : BRD अस्पताल से निलंबित और शिशु रोग्य विशेषज्ञ डॉ. कफ़ील अब किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह लगातार समाजिक कामों में लगे हुए है वह जगह जगह मेडिकल कैम्प लगा रहे है और गरीब मजदुर और बेसहारों की मदद कर रहे हैं। आज दिल्ली में ओखला हेड के रामलीला मैदान में “डॉ कफ़ील खान मिशन स्माइल फ़ाउंडेशंन” की तरफ से एक फ्री हेल्थ कैम्प लगाया गया।

इस मेडिकल कैम्प में डॉ. कफ़ील खान के इलावा ,JNMC अलीगढ़ (AMU) .FAIMA दिल्ली, जामिया हमदर्द और एम्स के डॉक्टरों की मदद से मरीजों का चेकअप किया गया। इस फ़्री मेडिकल कैंप में 826 लोगों का चेकअप, किया गया और उन्हें मुफ्त में दवाईयां दी गयी.

जब आपके अंदर ज़ज्बा हो समाज की खिदमत करने का तो कुछ भी आपके लिए रुकावट नहीं डाल सकती। ऐसे ही ज़ज्बे के साथ डॉक्टर कफ़ील खान अपनी बायीं आँख में “ कॉर्नीयल अल्सर Corneal Ulcer” होने की वजह से आँखो में पट्टी बांध काला चश्मा पहन कर मरीज़ों का इलाज देर शाम तक करते रहे।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *