Thu. Sep 19th, 2024

असम : भले ही असम में कांग्रेस सरकार बनाने का सपना साकार ना कर सकी हो। लेकिन कॉंग्रेस के स्टार प्रचारक और मुरादाबाद के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी इमरान प्रतापगढी ने इतिहास रच दिया है। असम में इमरान के सभाओं में जीत का प्रतिशत शतप्रतिशत रहा ।
इमरान प्रतापगढी असम चुनाव के संग्राम में तीन दिन रहे और वहाँ कुल मिलाकर 10 सभायें कीं ।

छयगॉंव, बरपेटा, गोलकगंज, सरखेत्री
सालमारा साउथ, गोलपारा ईस्ट, दूधनाई
बोको, जालेश्वर, समागुरी विधानसभा यह ऐसे सीट है जहाँ इमरान ने चुनावी रैली को संबोधित किया था। इमरान की सभाओं में जनसैलाब उमड़ कर आया और आज जब चुनावी नतीजे आये तो इमरान की सभा वाली सारी सीटों पर कॉंग्रेस के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की ।

असम में इमरान के सभाओं में उमड़ा जनसैलाब अब चुनावी नतीजों में बदल चुका है जो यह साबित करता है कि अहिंदी भाषी क्षेत्रों भी इमरान का जादू जनता के सर चढ़ कर बोल रहा है। और इमरान उन नेताओं के फेहरिस्त में शामिल हो गए है जो अपने बलबूते चुनाव जीता सकते है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *