Sat. Oct 19th, 2024

जमीयत उलेमा ऐ हिन्द के जनरल सेक्रेट्री और पूर्व राज्यसभा सांसद मौलाना महमूद मदनी दो दिन से लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। मौलाना महमूद मदनी का बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा था कि पूरे देश में एनआरसी लागू हो ताकि पता चल सके कि देश में कितने घुसपैठिए रह रहे हैं। उसके बाद उन्होंने मुग़ल बादशाह औरंगज़ेब को लेकर बयान दिया जिसमें उन्होंने शिवाजी को औरंगज़ेब से बेहतर शासक बताया था। वही उन्होंने कहा कि RSS मुसलमानों पर नरमी और दयालुपन दिखा रही है।

महमूद मदनी की इन्ही बातों की वज़ह से सोशल मीडिया पर अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले मुस्लिम युवा अशरफ हुसैन भड़क गए और उन्होंने महमूद मदनी को जमीयत से इस्तीफा दे कर खुल के राजनीतिक करने की नसीहत दे डाली।

https://twitter.com/AshrafFem/status/1172568276389351424?s=19

अशरफ हुसैन ने ट्वीट करते हुए लिखा” ये वही महमूद मदनी हैं जो 2015 मे संघ को प्रतिबंधित करने की
बात कह रहे थे, और आज उसी संघ की चौखट पर नतमस्तक हैं, कई दिनो से उलूल जुलूल बयान दे रहे हैं, मदनी को सियासत करनी है तो जमीयत से इस्तीफ़ा दें और आएं सियासत मे खुलकर बैटिंग करें किसी पार्टी की तरफ से, हमे कोई ऐतराज नही होगा।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *