नई दिल्ली : आज तक पर एक कार्यक्रम चल रहा था और उसको होस्ट कर रही थी अंजना ओम कशयप। उस कार्यक्रम में कई मेहमानों के साथ दर्शक भी बैठे हुए थे। इसी बीच अंजना ओम कशयप और कांग्रेस नेत्री अलका लांबा के बीच बलात्कार पीड़िता का नाम ना लेने को लेकर बहस हो गई। अलका लांबा का कहना था कि जिन लोगों ने भी प्रियंका रेड्डी का नाम लेकर हैशटैग चलाया उनको जेल भेजा जाना चाहिए।
चमचों की चमचई की पोल आने वाले समय में ऐसे ही खुलती रहेगी। ये मोहतरमा राजद की जीत पर मुँह बनाकर बोल रही थी कि बिहार से बुरी ख़बर आ रही है।
आजतक के सिलेक्टिव जर्नलिज़म और सिलेक्टिव जर्नलिस्ट का यही हश्र होगा। आजकल लोग आजतक की घृणा और नफ़रती पत्रकारिता पर मुँह पर थूक के जा रहे है। pic.twitter.com/9kvYPj9HGg
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) December 3, 2019
जिसके बाद अंजना ओम कशयप ने उनकी बात काटने की कोशिश की तब अलका लांबा ने चीखते हुए कहा कि आज तक का अपना एजेंडा है जिसकी वजह से कांग्रेस ने आज तक पर आना बंद कर दिया है पर आज मैं महिला होने के नाते महिलाओं की आवाज़ उठाने आई हूं और उसके बाद अलका लांबा ने उन्नाव से भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से लेकर भाजपा के पूर्व गृह मंत्री चिन्मयानंद तक कि पोल खोल कर रख दी। जिसको सुन कर अंजना को अच्छा नहीं लगा और वह अलका को जल्दी से अपनी बात खत्म करने के मजबूर करने लगी। तब अलका ने कहा कि हमें शर्म आती है अंजना तुम पर और आज तक पर भी और यह कहते हुए अलका लांबा डिबेट छोड़ कर चली गयी।