नई दिल्ली: चिल्ला चिल्ला कर टीवी पर आए हुए मेहमानों को चुप करा देने वाले रिपब्लिक टीवी’ के एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके बाद अर्चना डालमिया ने अर्नब गोस्वामी पर जमकर निशाना साधा है। अर्चना डालमिया ने अर्नब गोस्वामी को बताया घटिया पत्रकार बताते हुए कहा कि यह पत्रकार के नाम पर धब्बा है।
Arnab गोस्वामी जैसे घटिया पत्रकार जो जर्नलिस्ट के नाम पे धब्बा है जिसने इस लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ को भी शर्मिंदा किया है ! ऐसे पत्रकार ओर ऐसे न्यूज़ चैनल को भी बंद कर देना चाइए , ओर सभी पत्रकारों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिये !#ArrestAntiIndianArnab #सोनिया_गांधी @INCIndia
— Archana Dalmia (@ArchanaDalmia) April 22, 2020
अर्चना डालमिया ने ट्वीट करते हुए लिखा” Arnab गोस्वामी जैसे घटिया पत्रकार जो जर्नलिस्ट के नाम पे धब्बा है जिसने इस लोकतंत्र के चोथे स्तम्भ को भी शर्मिंदा किया है ! ऐसे पत्रकार ओर ऐसे न्यूज़ चैनल को भी बंद कर देना चाइए , ओर सभी पत्रकारों को इसका खुलकर विरोध करना चाहिये !
https://youtu.be/lOKQHunzH6E
आपको बता दें कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कई FIR दर्ज कराई गई हैं। यह FIR कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में हुई लिंचिंग पर डिबेट करते हुए अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की है। जिसके बाद ट्विटर पर भी अर्नब को अरेस्ट करने के लिए ट्रेंड चल रहा है। क्यूंकि अर्नब ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है जो एक पत्रकार बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
https://youtu.be/aH5OwHaPavA