नई दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि तीन चार महीने के भीतर केंद्र सरकार ट्रस्ट की स्थापना के लिए योजना तैयार करे। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को मंदिर के लिए सौंपने का फैसला दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या में 5 एकड़ जमीन का एक उपयुक्त वैकल्पिक भूखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया जाए।
इसके बाद बयानबाजियों का दौर शुरू हो गया AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यह लड़ाई ज़मीन की नहीं थी बल्कि यह इंसाफ की लड़ाई थीं और हमें 5 एकड़ का भीख नहीं चाहिए अब ओवैसी के बाद AIMIM के नेता असीम वकार ने 5 एकड़ जमीन को लेकर बड़ा बयान दिया है। असीम वकार ने कहा कि 5 एकड़ जमीन कांग्रेस को दे देनी चाहिए, इनाम के तौर पर।
Waise to wo 5 acre zameen @INCIndia ko di jaani chahiye,#Nehru se lekar #Rajiv_Gandhi Tak ne Jo mehnat ki, uski #Mehnat_aur_Inaam ke taur par@asadowaisi@RubikaLiyaquat@brajeshlive@awasthis@manakgupta@republic@navikakumar@ANI@ANINewsUP
— syed asim waqar (@syedasimwaqar) November 10, 2019
असीम वकार ने ट्वीट करते हुए लिखा ” वैसे तो वह 5 एकड़ जमीन कांग्रेस को दे देनी चाहिए। नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक ने जो मेहनत की उसके मेहनत और इनाम के तौर पर।