नई दिल्ली : अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि तीन चार महीने के भीतर केंद्र सरकार ट्रस्ट की स्थापना के लिए योजना तैयार करे। सुप्रीम कोर्ट ने विवादित जमीन को मंदिर के लिए सौंपने का फैसला दिया है। इसके अलावा कोर्ट ने कहा है कि अयोध्या में 5 एकड़ जमीन का एक उपयुक्त वैकल्पिक भूखंड सुन्नी वक्फ बोर्ड को दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और दूसरे नेता लगातार शान्ति और सौंदर्य बनाए रखने की अपील कर रहे है। इसके बाद पत्रकार विनोद कापड़ी का एक बड़ा बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि आज शांति की अपील करने वाले देश को विश्वास दिलाए की चुनाव में राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं मांगेंगे
शांति और सौहार्द की अपील करने वाले आज देश को ये भी विश्वास दिलाएँ कि आने वाले चुनावों के झंडो पोस्टर बैनर में राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं माँगे जाएँगे। #AyodhyaJudgment
— Vinod Kapri (@vinodkapri) November 9, 2019
पत्रकार विनोद कापड़ी ट्वीट करते हुए लिखा ” शांति और सौहार्द की अपील करने वाले आज देश को ये भी विश्वास दिलाएँ कि आने वाले चुनावों के झंडो पोस्टर बैनर में राम मंदिर के नाम पर वोट नहीं माँगे जाएँगे। #AyodhyaJudgment”