नई दिल्ली : अमेरिका ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन दवा पर लगे प्रतिबंध को हटाने और निर्यात करने की माँग की थी और माँग ना मानने पर अंजाम भुगतने तक कि बात कह दी थी। अमेरिका की धमकी के बाद भारत सरकार की तरफ से दवा दिए जाने का फ़ैसला लिया गयाजिसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ की थी.
अब पीएम मोदी ने भी ट्वीट किया है. जवाब में पीएम मोदी ने उनका शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि भारत और अमेरिका मिल कर कोरोना को हराएंगे. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने लिखा कि ऐसे वक्त में दोस्त करीब आते हैं.
https://youtu.be/mfFBKts7a7M
भारतीय मीडिया और कुछ बड़े पत्रकारों की माने तो मोदी और ट्रंम्प के ट्वीट के बीच अमेरिका ने धमकी के बाद भारत के प्रधानमंत्री मोदी को बहुत बड़ा गिफ्ट दिया है। खबर यह है कि व्हाइट हाउस ने अपने ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी को फॉलो किया है. इसी के साथ पीएम मोदी दुनिया के एकमात्र नेता हो गए हैं जिनको व्हाइट हाउस फॉलो करता है. व्हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी अन्य नेता को फॉलो नहीं करता है.
बता दें कि अब तक व्हाइट हाउस कुल 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है. इनमें 16 अमेरिका के तो तीन भारत के हैं. भारत में जिन ट्विटर हैंडल को व्हाइट हाउस फॉलो करता है उनमें पीएम मोदी के अलावा पीएमओ इंडिया और भारत के प्रेसिडेंट के ट्विटर हैंडल शामिल है.
https://youtu.be/n6R26Eowsh0