नई दिल्ली : CAA का विरोध देशभर में हो रहा है लेकिन कल दिल्ली के बाबर पुर में जो हुवा जो सबसे अलग था। जिसने कानून बनाया और रैलियों में चीख चीख कर कहते थे जितना विरोध करना है करो हम 1 इंच भी पीछे हटने वाले नही है पर शायद अमित शाह की यह बात उन पर ही भारी पड़ने लगी है। दरअसल आज दिल्ली के बाबरपुर में गृह मंत्री अमित एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुँचे जैसे ही उन्होंने मंच से भाषण देना शुरू किया कई लोगों ने CAA और NRC के खिलाफ ज़मकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी और CAA को वापस लो के नारे लगाने लगे जिसके बाद भाजपा के समर्थक उसपर टूट पड़े और लोहे की कुर्सियों से मारने लगे और बुरी तरह पीटा ।
https://youtu.be/pxbvoGvQRb0
पिटाई के कुछ देर बाद अमित शाह ने अपने समर्थकों से उसको छोड़ने की अपील की, बार बार कहते रहे कि उसे छोड़ दो मगर यह वह लोग थे जिनके हाथों में इस सरकार ने लोकतंत्र को भीड़तंत्र बनाने की ज़िम्मेदारी सौंपी थी ऐसे में यह लोग अमित शाह की क्यों सुनते ? तब अंत मे अमित शाह को सिक्युरिटी बुलानी पड़ी। उसके बाद उन्होंने बोलने की कोशिश लेकिन सभी का ध्यान उसी पर था तब अमित शाह ने कहा उधर कुछ भी नही हुवा है आप लोग आगे देखिए। लेकिन भीड़ अमित शाह को सुनने को तैयार नहीं होती है। अमित शाह बार बार सभी इधर देखो भैया की अपील करते रहे लेकिन लोगों ने उनकी ओर ध्यान नही दिया तब जा कर अमित शाह को भारत माता की जय का नारा लगाना पड़ा।