नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से उतरी पूर्वी दिल्ली दंगो के बीच धधक रहा था। जिस में अब तक 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है 100 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल है। वहीं दिल्ली के कई इलाक़ों में अब भी डर और खौफ का माहौल है क्योंकि दिल्ली में जो कुछ हुवा वैसे शायद 1984 के बाद पहली बार हुवा है और इन दंगों को भड़काने में नेताओं, पत्रकारों की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है। दिल्ली चुनाव में जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल नेताओं ने किया उसे इस दंगे की अहम वजह माना जा रहा है।
https://youtu.be/6lEEoIdEQWY
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिस तरह का भड़काऊ नारा लगवाया उसे भी इस दंगे का जिम्मेदार माना जा रहा है। दिल्ली में दंगे ज़रूर रुक गए है पर तनाव का माहौल अब भी बरकरार है। इसी बीच अनुराग ठाकुर शिमला में है और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि ” सुबह,शिमला की धूप और अंतहीन बातों का दौर, हमारा रुख़ राजनीति नहीं जनसेवा की ओर।
दिख रहा है की दिल्ली में क्या सेवा करी आपने। आग लगाकर ख़ुद शिमला भाग गए। https://t.co/XF2OY6wtwo
— Rohini Singh (@rohini_sgh) February 28, 2020
अनुराग ठाकुर के ट्वीट का जवाब देते हुए पत्रकार रोहणी सिंह ने कहा ” दिख रहा है की दिल्ली में क्या सेवा करी आपने। आग लगाकर ख़ुद शिमला भाग गए।