Fri. Nov 22nd, 2024

उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना ज़रूरी है
जो ज़िन्दा हों तो फिर ज़िन्दा नज़र आना ज़रूरी है’
यह लाइन लिखते हुए अजीत अंजुम ने TV9 भारतवर्ष को अलविदा कह दिया। वरिष्ठ पत्रकार अजित अंजुम ने टीवी9 भारतवर्ष से इस्तीफा दे दिया है। खबरों के मुताबिक चैनल में उन्हें खुल कर पत्रकारिता करने इज़ाज़त नहीं मिल रही थी। जिससे वह काफी दुखी थे और इसी वजह से उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया।

अजित अंजुम को महीने भर से साइडलाइन रखा गया था। उनके एक घण्टे के शो को बिना उनसे पूछे आधे घण्टे का कर दिया गया था। जिसकी वजह से वह tv 9 भारतवर्ष के मन्नाजमेंट से नाराज़ थे।

इस बात की जानकारी खुद अजीत अंजुम ने अपने फेसबुक पेज पर दिया है जानकारी देते हुए अजीत अंजुम ने लिखा अब मैं आज़ाद हूं तमाम बंदिशों और पाबंदियों से मेरा ज़मीर चाटूकारिता की इजाज़त नहीं देता है।

https://youtu.be/Wwv08r70Yvw

आपको बता दें कि मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से मर रहे बच्चो पर जो रिपोर्टिंग अजित अंजुम ने किया था उससे भाजपा औऱ JDU की नींद हराम हो गई थी।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *