लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने देश भर में अलग अलग अंदाज से मनाया। लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व प्रवक्ता अनिल यादव ने जिस अंदाज में राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाया लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया कोई उन्हें दुवाएं दे रहा है तो कोई आभार व्यक्त कर रहा है। दअरसल उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 47 वें जन्मदिन पर समाजवादी नेता अनिल यादव चंचल नामी एक छात्रा के घर पहुंचे। उन्हें साइकिल भेंट किया और परिवार के साथ मिलकर केक काटा।
चंचल ने इस साल आए बोर्ड के परिणाम में जिले में चौथा स्थान प्राप्त किया था वहीं स्कूल में टॉप किया था। चंचल के पिता सर पर टोकरी रख दाल के लड्डू बेच अपना जीवन गुजारते है और गरीबी की वजह से चंचल पैदल ही स्कूल जाया करती थी। अखिलेश यादव के जन्मदिन पर अनिल यादव ने चंचल को साइकिल भेंट करते हुए कहा कि अब चंचल स्कूल पैदल नहीं जाएगी।
चंचल के पिता सिर पर टोकरी रखकर दाल के लड्डू बेचते हैं,बेटी ने 10 वी कक्षा में स्कूल टोप किया और ज़िले में 4 स्थान पर आइ है।@dimpleyadav जी की प्रेरणा से @yadavakhilesh जी के जन्मदिन पर इसके परिवार के साथ केक काटा व साईकिल भेंट करी
अब चंचल पैदल स्कूल नहीं जाएगी। 😊 pic.twitter.com/fwHnZmWyyG
— Anil Yadav (@anil100y) July 1, 2020
समाजवादी पार्टी के नेता अनिल यादव ने टवीट करते हुए लिखा ” चंचल के पिता सिर पर टोकरी रखकर दाल के लड्डू बेचते हैं,बेटी ने 10 वी कक्षा में स्कूल टोप किया और ज़िले में 4 स्थान पर आइ है।
@dimpleyadav जी की प्रेरणा से @yadavakhilesh जी के जन्मदिन पर इसके परिवार के साथ केक काटा व साईकिल भेंट करी
अब चंचल पैदल स्कूल नहीं जाएगी। 😊