नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर अंजना ओम कशयप का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें आज तक कि एंकर अंजना ओम कशयप आदित्य ठाकरे को शिवसेना का राहुल गांधी बता रही है।
दरअसल आदित्य ठाकरे इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने पहुंचे थे। जब ये खबर आजतक चैनल पर चलाई गई तो चैनलों में पीसीआर की टीम ने अंजना का माइक ऑन रखा और आदित्य का ऑडियो पीछे चलने लगा। इस वीडियो में अंजना किसी से ये कहते हुए नज़र आ रही कि आदित्य ठाकरे शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा, लिखकर रख लीजिए।
अंजना की इस वीडियों के वायरल होने के बाद पत्रकार आरफा ख़ानम ने कहा कि एंकर द्वारा ऑफ एयर अपनी राय ज़ाहिर करना मुद्दा नहीं है बल्कि मुद्दा है एक सभ्य,समझदार,योग्य नेता को मज़ाक़ में तब्दील कर देना।
वहीं उन्होंने पूछा कि जो डर आपको ठाकरे से लगता है,वो गांधी से क्यों नहीं?
एंकर की off-air अपनी राय ज़ाहिर करना मुद्दा नहीं है।
मुद्दा है एक सभ्य,समझदार,योग्य नेता को मज़ाक़ में तब्दील कर देना।
धड़ल्ले से बिना डर नालायक़ और कमज़ोर साबित करना।
जो डर आपको ठाकरे से लगता है,वो गांधी से क्यों नहीं?
ठाकरे वाला देश बनाकर,गांधी वाली पत्रकारिता कैसे करेंगे आप?— Arfa Khanum Sherwani (@khanumarfa) September 22, 2019
पत्रकार आरफा ख़ानम ने ट्वीट करते हुए लिखा” एंकर की off-air अपनी राय ज़ाहिर करना मुद्दा नहीं है।
मुद्दा है एक सभ्य,समझदार,योग्य नेता को मज़ाक़ में तब्दील कर देना।
धड़ल्ले से बिना डर नालायक़ और कमज़ोर साबित करना।
जो डर आपको ठाकरे से लगता है,वो गांधी से क्यों नहीं?
ठाकरे वाला देश बनाकर,गांधी वाली पत्रकारिता कैसे करेंगे आप?