Fri. Nov 22nd, 2024

नई दिल्ली (प्रेस रिलीज़) : जामिया के प्रोफेसर को ‘सपोर्ट फाॅर स्ट्रीट चिल्ड्रन इन डेहली‘ पर काम करने के  लिए ब्रिटेन के विश्वविद्यालय की विज़िटिंग फेलाशिप मिली

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के साइकालजी विभाग के प्रो. नवेद इक़बाल को ब्रिटेन के लीसेस्टर विश्वविद्यालय के ग्लोबल चैलेंजेस रिसर्च फंड:जीसीआरएफः विज़िटिंग फेलेशिप के लिए चुना गया है। इसके तहत विकासशील देशों के सामने पेश आ रही चुनौतियों के हल ढूंढे जाते हैं।

एक कड़े मुक़ाबले वाली प्रक्रिया से गुज़रने के बाद प्रो इक़बाल के प्रस्ताव, ‘सपोर्ट फाॅर स्ट्रीट चिल्ड्रन इन डेहली‘ को इस फेलोशिप के लिए चुना गया। वह दिल्ली के स्ट्रीट चिल्ड्रन को पेश आ रही समस्याओं और उनके लिए मौजूदा समर्थन व्यवस्था पर काम करेंगे। 

लीसेस्टर विश्वविद्यालय की जीसीआरएफ फेलोशिप योजना, उच्च स्तरीय अनुसंधान को आकर्षित करती है। इसका मक़सद न्यायोचित सहभागिता विकसित करना और लीसेस्टर विश्वविद्यालय, यूके तथा द ग्लोबल साउथ में अकादमिक समुदायों के बीच गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान को बढ़ावा देना है। इसका अन्य उद्देश्य, विकासशील देशों के आर्थिक विकास और उनकी कल्याणकारी ज़रूरतों के लिए चल रही गतिविधियों को सकारात्मक नतीजों तक ले जाना भी है।

इस फेलोशिप के अलावा प्रो इक़बाल कई दीगर इंटरनेशनल रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रहे हैं। इनमें जर्मनी के सारलैंड यूनिवसर्टी के साथ इंडो-जर्मन:यूजीसी-डीएएडीः अनुसंधान परियोजना और शास्त्री रिसर्च ग्रांट्स:एसआरजीः के तहत कनाडा की वाटरलू यूनिवसर्टी  के साथ एक संयुक्त इंडो-कैनेडियन प्रोजेक्ट शामिल है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *