Sat. Nov 23rd, 2024

एक दिन दो बंदे आपस में भिड़ गए ।
आपस में हुज्जत होने लगी ।
एक उम्र में छोटा था ,,,,, तो दूसरा बड़ा ।

दोनों बैटरी वाली गाड़ी के चालक थे ।
जो उम्र में छोटा था इसकी गाड़ी पे लोग बैठ गए ।
अब वो गाड़ी निकालना चाहता था ।
बड़े साहब से छोटे साहब ने कहा —-
“””गाड़ी हटाओ , मुझे जाना है “”””
बड़े साहब ने कहा —- नहीं हटाएंगे ।
फिर क्या था —— जवान छोटे साहब ने बड़ी भद्दी जबान का इस्तेमाल किया ।

उसे मालूम था “” पीछे महिला भी है”” । फिर भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जो बर्दाश्त से बाहर था ।

मगर उसके आवाज़ की बुलंदी इसके गाड़ी
तक नहीं गई।
ये जवान , लोकल था । पूछने पर बताने लगा ,,,
पढ़ा लिखा नहीं हूँ । हमारी भाषा गाली पर शुरू होकर गाली पर ही ख़त्म होती है ।
बड़ा कौन , छोटा कौन , हम सबको एक मानते हैं ।
दीनी तालीम हो या दुनियावी ,,, हम ने कुछ भी हासिल नहीं किया ।
बात पीछे बैठे एक व्यक्ति से हो रही थी ।
वो बताते बताते रोने लगा ——-
“”मेरे पास तालीम होती तो क्या रिक्शा चालक बनता “””” ???
क्या मेरी ज़िंदगी और ज़ुबान ऐसी होती ????

पीछे बैठा व्यक्ति उसे समझाए जा रहा था —
गाली से आप की ज़बान ख़राब होती है , इसे छोड़िए ।
आपस में लड़ना नहीं चाहिए ।।।।।
आप चालक हो ,, ऐसे उलझोगे तो गाड़ी नहीं चला पाओगे ——

वो सर हिला रहा था । इतने में एक व्यक्ति को उसकी गाड़ी से उतरना था ।
उसने गाड़ी रोका ,,, वो व्यक्ति उतर गया ।।।।।
पीछे एक कार खड़ी थी ।।। इस कार में कार का मालिक था । उसने दो बार सिटी बजाई ——
ये अभी जाने को ही था कि —-कार का चालक ,जो कार का मालिक था ।।।
गाली देता हुआ आया और उसे मारने लगा ।।।।।
वो व्यक्ति जो रिक्शे वाले को प्रवचन दे रहा था , ख़ामोश था ।
बैटरी रिक्शा चालक रोते रोते बोलने लगा —
क्या भाई ।।। ये पढ़े लिखे जाहिल थे ।
क्या इनके बाप का सड़क है ।
हर बैटरी रिक्शे चालक को , मारते या गाली देते हैं।
हम इन्हें कुछ नहीं कहते —-
हम गरीब लोग हैं साहब । कमाते हैं , तो खाते हैं ।

ये सुन कर बैठे हुए व्यक्ति के आँखों में आँसू आ गया —– सोचने लगा —-
हर ग़म को ग़रीब सहता है । अगर हमलोग न होते तो शायद आज और भी मार खा जाता ।
मंज़िल आ चुकी थी —-सब उतर गए ।
वो फिर से नए मुसाफिर की तलाश में लग गया ।।।।।——– ये कहते हुए
भाई —- बच्चों के लिए सब सहता हूँ ।
मैं उन्हें पढ़ाऊंगा ।

यह लेख अंजुम इंक़लाबी द्वारा लिखा गया है, यह लेखक के इलावा शायर भी

 

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *