नई दिल्ली: रिपब्लिक टीवी’ के एंकर और संस्थापक अर्नब गोस्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है जिसके बाद कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने महाराष्ट्र सरकार से गिरफ्तारी की माँग करते हुए चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कीजिए वरना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को सड़क पर आने से कोई नही रोक सकता है।
देशभर के कार्यकर्ता #ArnabGoswami द्वारा काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी पर दिए गए ब्यान को लेकर बेहद आहत हैं,
अगर समय रहते @CMOMaharashtra ने उचित क़ानूनी कार्यवाही नहीं की तो मैं यह #चेतावनी दे रही हूँ कि फिर काँग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़को पर उतर आने से कोई नहीं रोक पायेगा. https://t.co/fBBBnnqFj2
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) April 22, 2020
अलका लांबा ने ट्वीट करते हुए लिखा ” देशभर के कार्यकर्ता #ArnabGoswami द्वारा काँग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी जी पर दिए गए ब्यान को लेकर बेहद आहत हैं, अगर समय रहते @CMOMaharashtra ने उचित क़ानूनी कार्यवाही नहीं की तो मैं यह #चेतावनी दे रही हूँ कि फिर काँग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़को पर उतर आने से कोई नहीं रोक पायेगा.
https://youtu.be/aH5OwHaPavA
आपको बता दें कि अर्नब गोस्वामी के खिलाफ छत्तीसगढ़ में कई FIR दर्ज कराई गई हैं। यह FIR कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई है। अभी हाल ही में महाराष्ट्र के पालघर में हुई लिंचिंग पर डिबेट करते हुए अर्नब गोस्वामी ने सोनिया गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणियां भी की है। जिसके बाद ट्विटर पर भी अर्नब को अरेस्ट करने के लिए ट्रेंड चल रहा है। क्यूंकि अर्नब ने ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया है जो एक पत्रकार बिल्कुल भी इस्तेमाल नहीं कर सकता है।
https://youtu.be/lOKQHunzH6E