Sat. Oct 19th, 2024

ख़बर अड्डा :- सर सय्यद फाउंडेशन ने 19 जून को अपना पहला वार्षिक उत्सव आगाज़ आयोजित किया।
इस प्रोग्राम का आरंभ SSF के अध्यक्ष नावेद आलम जी ने किया। इसमें उन्होंने SSF द्वारा किए जा रहे कामों का विस्तार से विवरण भी दिया।

टाउन रिछा के इतिहास में पहली बार SSF की तरफ से क्विज़ टेस्ट भी आयोजित किया गया था। जिसके सफल छात्र- छात्राओं को वार्षिक उत्सव में नकद राशि, मोमेंटो और सर्टिफिकेट से प्रमाणित किया गया।
SSF के चेयरमैन इब्राहिम साहब ने लोगों से वादा किया कि वह सीघ्र ही बच्चों को पढ़ने के लिए एक लाइब्रेरी का प्रबंध करेंगें। वही उन्होंने ने प्राइवेट स्कूलों द्वारा लगातार बढ़ाए जा रहे फीस के विरुद्ध लोगों का सहयोग मांगा। उन्होंने कहा कि फीस बढ़ने के कारण बच्चों को स्कूल छोड़ना पड़ता है। वही उन्होंने सरकारी स्कूलों की हालत पर चिंता व्यक्त की।

अंत मे SSF के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि गरीब पढ़ेगा तभी तो देश आगे बढ़ेगा। वहीं SSF के मिशन गरीबों का सपना है अधूरा, इंशाअल्लाह हम करेंगें पूरा को भी लोगों के सामने रखा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अयाज़ अहमद साहब (गेस्ट फैकल्टी AMU) मौजूद थे। इनके अतिरिक्त सामाजिक कार्यकर्ता ज़ुबैर जी, SSF के संस्थापक इब्राहिम जी, अध्यक्ष नावेद आलम जी और सचिव शाहरुख जी भी मौजूद थे।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *