Sat. Oct 19th, 2024

ढ़ाका (ख़बर अड्डा) :- ढ़ाका थाना के अंतर्गत फुलवरिया पंचायत के बंगाली टोला में बिहार सरकार की तरफ से पूल बनाने का कार्य शुरु किया जा रहा है। जिसका स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे है।

यह पूल बाँध से कुछ ही दूरी पर बनाया जायेगा। जिससे लगभग दर्जनों परिवार बेघर हो जाएंगे। लगभग 500 की आबादी वाले इस छोटे से गाँव मे 200 मीटर लंबे पूल का किया मतलब?
पूल निर्माण के खिलाफ सोमवार को लोगों ने जमकर हंगामा किया और सरकार से माँग की के पूल निर्माण का कार्य बंद किया जाए। स्थानीय निवासी मो. शब्बीर कहते है कि बाँध से कुछ दूरी पर पूल निर्माण का क्या मतलब? 220मीटर लम्बी पूल से हम दर्जनों परिवार बेघर हो जाएंगे।

प्रदर्शन में शामिल लोग कहते है कि हम जब भी इस पूल निर्माण का विरोध करते है तब ठेकेदार के तरफ से धमकाया जाता है और FIR की धमकी दी जाती है। इसको लेकर हमने ढ़ाका SDO और ज़िला अफसरों को आवेदन दिया है जिसपर अब तक कोई करवाई नहीं हुई है।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अगर हमारी माँग पूरी नहीं हुई तो हम परिवार समेत आत्मदाह कर लेंगें।
इस पूल के निर्माण को रोकने के लिए लोगों ने ढ़ाका विधायक और स्थानीय नेताओं से भी मुलाकात की। पर यह उन्हें झूठी दिलासा दे कर उन्हें वापस कर देते हैं ।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *