Sat. Oct 19th, 2024

पटना (ख़बर अड्डा ब्यरो) :- 2014 के आम चुनाव में मोदी और भाजपा के द्वारा दिया गया नारा ” बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार” ने लोगों को काफ़ी प्रभावित किया था।
मगर अब मोदी सरकार को केंद्र की सत्ता संभाले 4 साल हो गया। मगर जिस महंगाई को कम करने का प्रलोभन देकर वह सत्ता में आई थी वह अब महँगाई की सारी रिकॉर्ड्स तोड़ रही है।

लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ लोकतांत्रिक जनता दल कल पटना में एक रैली आयोजित कर रही है। इस आयोजन के संबंध में इंतेखाब अहमद ( जिला युवा अध्यक्ष पु. चम्पारण, बेतिया) ने ख़बर अड्डा से बात करते हुए बताया कि महंगाई के कारण जनता बेहाल है मगर सरकार के ऊपर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है। वह अहंकार में डूबी हुई है।

उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल के स्थापना का उद्देश्य यही था कि हम किसानों और गरीबों की बात करें इसलिए LJD कल पटना में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोलेगी।

आयोजन में शामिल होने के लिए जिला अध्यक्ष अमित कुमार, युवा जिला अध्यक्ष इंतेखाब अहमद, प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार मझौलिया और प्रखंड अध्यक्ष गौनाहा जित नारायण कुमार अपने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पटना के लिए निकल चुके है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *