जापान का प्रसिद्ध अख़बार योमीउरी शिमबा ने सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार को छात्रों का रोल मॉडल बताया है। टोकियो से निकलने वाले इस अख़बार ने लिखा है कि आनंद कुमार पिछले 17 साल से लगातार गरीब और ज़रूरतमंद छात्रों की मदद कर रहे हैं। उनका यह कार्य समाज के लिए प्रशंसनीय है।
अखबार ने आगे लिखा है कि शिक्षा के क्षेत्र में सही मार्गदर्शन देने और उन्हें IIT तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
सुपर 30 के संस्थापक आंनद कुमार के लिए बड़े गर्व की बात है कि अब जापान में भी सुपर 30 शुरू होने जा रहा है। आंनद कुमार और सुपर 30 की इस सफल स्टोरी को जापान की दूसरी मीडिया ने भी प्रकाशित किया है।
loading...