ख़बर अड्डा ब्यूरो:- CBI ने सिवान की एक अदालत से पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में जाँच के संबंध में शहाबुद्दीन से पूछताछ की इजाजत माँगी है। शहाबुद्दीन एक अन्य मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में कैद है।
दैनिक समाचार पत्र हिंदुस्तान के सिवान ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की हत्या 13 मई 2016 को अज्ञात अपराधियों ने कर दिया था। सीबीआई के सूत्रों ने इस बात का संदेह जताया है कि लड्डन मियाँ ने 2 शार्प शूटर को रंजन की हत्या की सुपारी दी थी। सत्रों ने बताया है कि लड्डन मियाँ को शहाबुद्दीन समेत कई अन्य नेताओ का करीबी समझा जाता है।
इस मामले में सीबीआई ने अब तक कई अज्ञात लोगों से पूछताछ कर ली है। अब CBI ने शहाबुद्दीन से इस मामले में पूछताछ की इजाज़त कोर्ट से माँगी है।
loading...