
पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा के दौरे पर है। दरअसल रविवार, 19 दिसम्बर को गोवा मुक्ति दिवस था। जहां उन्होंने विशेष दिवस पर चल रहे कार्यक्रम मे हिस्सा भी लिया।
गोवा के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में, गोवा मुक्ति दिवस से जुड़े समारोह में प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर पणजी में शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए ट्वीट किया : हम गोवा के वीर स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को कभी नहीं भूलेंगे।
इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने गोवा और मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए कहा: गोवा सुशासन, प्रति व्यक्ति आय और अन्य कई मानकों में अव्वल रहा है। गोवा में सभी पात्र व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगने को लेकर वहां की सरकार को भी उन्होंने बधाई दी। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गोवा के विकास को लेकर बड़े विजन के साथ काम कर रहे हैं।”
गोवा मुक्ति दिवस के अवसर पर उन्होंने पुनर्निमित फोर्ट अगुआड़ा कारागार संग्रहालय, गोवा चिकित्सा महाविद्यालय में सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक, न्यू साउथ गोवा जिला अस्पताल, मोपा हवाई अड्डे पर विमानन कौशल विकास केंद्र और डावोरलिम-नावेलिम, मडगांव में गैस इंसुलेटेड उपकेंद्र का उद्घाटन किया।