पटना : जैसे जैसे ठंड अपना पैर पसार रही है उसकी मार सब पर पड़ रही है लेकिन जिसपर पर इसका सबसे अधिक प्रभाव पड़ रहा है वो होता है गरीब, लाचार और मजदूर। इसी को धयान में रखते हुए बिहार के पूर्वी चंपारण ज़िला के ढ़ाका में ढ़ाका फैन क्लब की तरफ से एक अच्छी पहल की गई है, ताकि लाचार, मजदूर और गरीब को ठंड से बचाया जा सके। ढ़ाका फैन क्लब की तरफ से एक अभियान चलाया जा रहा है जिसका नाम दिया गया है “नेकी की दीवार” ।
नेकी की दीवार ढ़ाका फैन क्लब के इस अभियान का उद्देश्य की जिसके पास जो कपड़े अधिक है वो यहाँ छोड़ जाए, और जिसे जिस चीज़ की ज़रूरत है वह यहाँ से ले जाए। आज ढ़ाका फैन क्लब के इस अभियान की शुभारंभ ढ़ाका थाना इंस्पेक्टर अभय कुमार सिंह के हाथों हुवा।
loading...