Fri. Sep 20th, 2024

पटना : आज यानी 10 सितंबर को पूर्वी चंपारण के ढ़ाका अनुमंडल में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्वी चंपारण जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक और स्थानीय ढ़ाका विधायक फैसल रहमान भी मौजूद थे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा जन औषधि केंद्र में दवा बहुत ही कम दर पर उपलब्ध होगी। जिसका आम लोग लाभ ले सकेंगे। विधायक फैसल रहमान ने भी संयुक्त रूप से अस्तपाल का निरीक्षण किया और कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए ।

इस दौरान ज़िला अनुमंडलीय अस्पताल स्थित डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर का भी किया निरीक्षण किया ।

डेडीकेटेड कोविड केयर सेंटर के अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष एवं डॉक्टरों को हमेशा रेडी मोड में रहने का दिशा निर्देश दिया गया।

प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन समारोह में सिविल सर्जन, अनुमंडलीय अस्पताल के उपाध्यक्ष ,डॉक्टर ,अनुमंडल पदाधिकारी गणमान्य नागरिक समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *