Wed. Jul 23rd, 2025

पटना : कोरोना के बीच BJP पूरी तरह से बिहार चुनाव के तैयारियों में लगी हुई थी लेकिन कोरोना ने BJP में हड़कंप मचा दिया है। वर्चुअल रैली की तैयारी में जुटे बिहार के 75 भाजपा नेता कोरोना से संक्रमित पाए गए है।

https://youtu.be/Hnl00I3SQbg

कोरोना की वजह से देशभर में हड़कंप मचा हुआ है। और अब इसका केंद्र बिहार बनता जा रहा है। जहाँ कुछ ही महीनों बाद बिहार में चुनाव होना है भाजपा चुनावी मूड में है। लेकिन अब चौकानें वाली खबर बिहार से आ रही है। जहाँ भाजपा के 75 नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बिहार भाजपा कार्यालय में कोरोना से हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे कि 13 जुलाई यानी सोमवार बिहार भाजपा कार्यालय से 100 नेताओं का कोरोना सेंपल लिया गया जिसमें 75 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए। इससे पूरे प्रदेश भाजपा में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोना के इतने बड़े विस्फ़ोट के पीछे बिहार चुनाव को वजह माना जा रहा है।

 क्योंकि बीजीपी कार्यालय में हर दिन वर्चुअल रैली को लेकर नेताओं का जुटान हो रहा था, जिसमें चुनाव की तैयारी को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा था. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा कर रैलियों की तैयारी में जुटे 75 से ज्यादा नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. और इसमें भाजपा के बड़े और सीनियर नेता भी शामिल है। कोरोना महामारी के बीच चुनाव की तैयारी भाजपा को महँगी पड़ गई है। ऐसे में जिस तरह से बिहार में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसे देखते हुए बिहार एक बार फिर लॉक डाउन भी लगाया गया है।

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *