पटना : बिहार में कुछ ही महीनों बाद चुनाव है ऐसे में जहां सारी राजनीतिक पार्टियां चुनावी तैयारियों में जुट गई है वहीं अधिकारियों ने भी कमर कस ली है। क्योंकि निष्पक्ष चुनाव कराने की सारी जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों के कंधे पर होती है। ऐसे में पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी एवं ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में एक मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग में सारे मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव को आमंत्रित किया गया था। इस बैठक में मतदान केंद्र और सहायक मतदान केंद्रो को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त दलों के अध्यक्ष/ सचिव के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मतदान केंद्र/सहायक मतदान केंद्र संबंधी प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।@CEOBihar @IPRD_Bihar #electionDepartmentbihar#बिहार_विधानसभा_आम_निर्वाचन2020 pic.twitter.com/2JIGvHfMUp
— District Magistrate, East Champaran (@Dm_Motihari) July 1, 2020
इसकी जानकारी पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके दिया गया। ट्वीट करते हुए लिखा गया कि ” जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त दलों के अध्यक्ष/ सचिव के साथ बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में मतदान केंद्र/सहायक मतदान केंद्र संबंधी प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई”