नई दिल्ली : कल भारत सरकार ने 59 चाइनीज अप्प को बैन करने का फैसला लिया है। जैसे ही इस फैसले की घोषणा हुई गोदी मीडिया के पत्रकार दलाली की अंतिम चरण में पहुंच गए। गोदी मीडिया के पत्रकारों ने इसे डिजिटल एयर स्ट्राइक बता दिया। इसी पर तंज कसते हुए जाने माने फ़िल्म डिटेक्टर अनुराग कश्यप ने कहा ” कोई हमारी सीमा में घुसा ही नहीं पापा ने फिर भी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। नटराज फिर चैम्पीयन ….
कोई हमारी सीमा में घुसा ही नहीं पापा ने फिर भी सर्जिकल स्ट्राइक कर दी। नटराज फिर चैम्पीयन ….
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 29, 2020
आपको बता दें कि हमारे 20 जवानों की शहादत के बाद प्रधानमंत्री मोदी का एक बयान खूब सुर्खियों में रहा जहां उन्होंने कहा था कि कोई हमारे सीमा के घुसा हुआ नहीं है। और दलाल पत्रकार इसका डंका पीटने लगे जैसे अप्प बैन के फैसले को डिजिटल एयर स्ट्राइक बता कर इसका डंका पीट रहे है। इन दलाल पत्रकारों की इतनी हिम्मत नहीं हुई सवाल पूछने की कोई हमारी सीमा के घुसा हुआ नही था तो 20 जवानों की शहादत कैसे हुई ? और अब सवाल यह हैं की अगर कोई हमारी सीमा में आया जी नही तो फिर भारत सरकार ने डिजिटल एयर स्ट्राइक क्यों किया? और अगर चीन हमारी सीमा में आया था तो डिजिटल एयर स्ट्राइक ही क्यों ? एयर स्ट्राइक क्यों नहीं?