Tue. Jul 22nd, 2025

नई दिल्ली :2000 रुपये के नोट में नैनो चिप निकालने वाली आज तक की एंकर श्वेता सिंह (Shweta Singh) सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर है, लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। श्वेता सिंह पर भारतीय फौज (Indian Army) की शौर्यता पर सवाल उठाने का आरोप लगा है

समाचार चैनल ‘आज तक’(aaj tak ) के डिबेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें श्वेता सिंह कहती हुई नज़र आ रही है, ‘यह सवाल उठाना कि चीनी सेना(Chinese army) हमारे जमीन पर आ गई और हम सोते रहे। यह सरकार पर सवाल नहीं होता है, सेना पर सवाल उठता है, क्योंकि पेट्रोलिंग की ड्यूटी (Patrolling duty) सेना की होती है सरकार की नहीं होती है।’

श्वेता सिंह अपने इस बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गई, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। तो वहीं इस को लेकर कांग्रेस नेत्री पंखुड़ी पाठक (Pankhuri Pathak ) ने ज़बरदस्त हमला बोला है उन्होंने ट्विटर पर लिखा यह स्वघोषित राष्ट्रवादी पत्रकार अपनी ऊपर की पगार के लिए देश तोड़ सकते हैं, दंगे करा सकते हैं , नोट में नैनो चिप लगा सकते हैं और अपने आका को बचाना हो तो देश की सेना को बदनाम भी कर सकते हैं! थोड़ी भी गैरत बची है तो सेना से माफ़ी मांगे

गौरतलब है कि, पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात को चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के कुल 20 सैनिक शहीद हो गए। इस घटना से पहले से जारी गतिरोध की स्थिति और गंभीर हो गई है। पिछले पांच दशक से भी ज्यादा समय में सबसे बड़े सैन्य टकराव के कारण क्षेत्र में सीमा पर पहले से जारी गतिरोध और भड़क गया है। इससे पहले सेना ने शुरू में मंगलवार को कहा कि एक अधिकारी और दो सैनिक शहीद हुए। लेकिन, देर शाम बयान में कहा गया कि 17 अन्य सैनिक “जो अत्यधिक ऊंचाई पर शून्य से नीचे तापमान में गतिरोध के स्थान पर ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उन्होंने दम तोड़ दिया है। इससे शहीद हुए सैनिकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है।”

loading...

By Khabar Desk

Khabar Adda News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *