पटना : कोरोना संकट के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ऐसे अकेले मुख्यमंत्री है जो कभी अपने आवास से बाहर नहीं निकले है। ना कभी अस्पतालों के जायज़ा लिया है और ना ही मीडिया को संबोधित किया है वह बस अपने घर से हो एक तरफा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री के आवास से बाहर ना निकलने पर विपक्ष हमलावर हो गया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार नीतीश कुमार को घेर रहे है। तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा ” ट्वीट कर कहा कि पिछले 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले है, आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM हैं।
तेजस्वी के लगातार हमलावर होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश को मजबूर हो कर 84 दिनों बाद अपने आवास से बाहर निकलना पड़ा। लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि वह 84 दिनों से कहाँ गायब थे। राजद ने अब नीतीश कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जनता ने सेवा के लिए चुना है घर मे छुपने या दुबकने के लिए नहीं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, 85 दिन हो गए है। अब तो बाहर निकलिए। जनता से डरकर ऐसे बिल में नहीं छुपना चाहिए। जनता ने सेवा के लिए चुना है घर में दुबकने के लिए नहीं। #BiharKaCmGayabHai https://t.co/D983lr4M3s
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 10, 2020
RJD के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा गया ” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, 85 दिन हो गए है। अब तो बाहर निकलिए। जनता से डरकर ऐसे बिल में नहीं छुपना चाहिए। जनता ने सेवा के लिए चुना है घर में दुबकने के लिए नहीं। #BiharKaCmGayabHai